“विराट रामायण मंदिर क्या है “/ Virat Ramayan Mandir 2023

Virat Ramayan Mandir 2023 :- बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण किया जा रहा है . यह मंदिर पटना की महावीर स्थल न्यास समिति  (महावीर मंदिर न्यास) के द्वारा कराया जा रहा है. विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर के बन जाने के बाद बिहार हिन्दू धार्मिक स्थल में से एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा.

“हम बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट कैसे देखे”

रामायण मंदिर स्थल :- Ramayan Mandir Place

रामायण मंदिर बिहार में  बिहार के पूर्वी चम्पारण के चकिया – केसरिया नगर के निकट जानकीपुर में बनाया जा रहा है. पहले यह जमीन पटना में देखी गयी थी. परन्तु मंदिर की सभी विशेषताओं को देखते हुए यह जमीन छोटी पड़ रही थी जिसके लिए यह जमीन निरस्त कर दी गयी. फिर सीता मढ़ी ( माता सीता का जन्म स्थान भी माना जाता है ) के पुनौराधाम के निकट जमींन तलाशी गयी परन्तु यह जमीन भी छोटी पड़ गयी जिसके बाद पूर्वी चम्पारण में रामायण मंदिर के लिए जमींन तलाशी गयी.

बिहार विराट रामायण मंदिर विशेषता-

Bihar Ramayan Mandir की विशेषताए निम्न लिखित है.

  • यह मंदिर कम्पूचिया के अंकोरवाट की रचना की तर्ज पर आधारित होगा.
  • रामायण मंदिर अंकोरवाट मंदिर से दोगुनी ऊंचाई का होगा.
  • यह मंदिर Temple Of Tower के नाम से जाना जाता है.
  • यह विश्व का सबसे बड़ा एवं ऊंचा रामायण मंदिर होगा.
  • यह कई मंदिरो का समूह होगा जिसमे कुल 18 देवता होंगे.
  • यह कुल 18 देवताओं में श्री राम प्रमुख होंगे.
  • इस मंदिर में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा.
  • रामायण मंदिर वैशाली से ६० किलोमीटर और पटना से करीब १२० किलोमीटर की दूरी पर है. यह दोनों स्थान बिहार के प्रमुख धर्मिक स्थल है.

विराट रामायण मंदिर से जुडी मान्यताये –

बिहार के रामायण मंदिर का निर्माण चम्पारण में अयोध्या -जानकीपुर हाईवे पर किया जा रहा है ताकि राम तीर्थ हेतु निकले हुए व्यक्तियों को मार्ग में ही इस मन्दिर के दर्शन हो सके. इस स्थान से जुडी हुई मान्यता यह है की श्री राम की बारात जनकपुर से लौटते हुए इसी स्थान पर विश्राम हेतु रुकी हुई थी.

मंदिर का शिलान्यास कब हुआ था –

विराट रामायण मंदिर का भूमि पूजन 21 जून 2012 को गुजरात के आर्किटेक्ट पियूष भाई सोमपुरा एवं आचार्य किशोर कुनाल किया था. इस मंदिर का सीमांकन 25 दिसम्बर 2020 को किया गया था.

रामायण मंदिर बिहार( Temple of Tower ) का आर्किटेक्चर-

मंदिर का निर्माण 3.76 लाख वर्ग फूट में मन्दिर का निर्माण होगा. यह मंदिर 3 मंजिल का होगा . टेम्पल ऑफ़ टावर (Temple of Tower) के आस पास 13 मदिर ऊंचे शिखर के बनाये जायेंगे. यहाँ के चार मन्दिर 180 फीट ऊंचा होगा. मंदिर का निर्माण कंक्रीट से किया जायेगा. यहाँ लगने वाला सबसे बड़ा शिवलिंग काले ग्रेनाईट पत्थर से बनाया जाएगा. यह शिवलिंग 33 फीट ऊंचा होगा. जलाभिषेक हेतु 40 फीट पर छत पड़ेगी जिसके लिए 3 सीढिया एवं 4 लिफ्ट लगाई जाएँगी. यहाँ के पूजा मंडप में 25 हजार लोगो के पूजा करने की व्यवस्था है.

  • मंदिर का सबसे ऊंचा सिखर – 270 फीट
  • मंदिर की लम्बाई -1080 फीट
  • मंदिर की चौड़ाई -540 फीट

शिवलिंग की संरचना – Virat Ramayan Mandir 2023

  • शिवलिंग की ऊँचाई – 33 फीट
  • शिवलिंग की गोलाई – 33 फीट
  • शिवलिंग का वजन – 200 टन
  • शिवलिंग का पत्थर – ब्लैक ग्रेनाईट

बिहार रामायण मंदिर की कुल लागत –

बिहार रामायण मंदिर को बनाने में कुल लागत 500 करोड़ की आएगी.

यह लागत महावीर मंदिर न्यास की तरफ से लगाया जाएगा . यदि बाद में अतिरक्त खर्च आता है तो ऐसे में फण्ड जनता के दान के द्वारा जुटाया जाएगा.

मंदिर बनने में विलम्ब क्यों हुआ-

चूंकि यह मंदिर कम्बोडिया के अंकोरवाट के मंदिर के तर्ज पर बनाया जाएगा इस लिए जब यह खबर कम्बोडिया के राजदूत को हुई उन्होंने मंदिर स्थल का दौरा किया. उन्होंने मंदिर के लिए बनाये गये नक़्शे एवं प्रोटोटाइप को देख कर इस मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार को रिपोर्ट दी.

कम्बोडियन राजदूत ने अंकोरवाट मंदिर को कम्बोडिया के लोगो का आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा की यह मंदिर कम्बोडिया में बहुत ही प्रमुख स्थान रखता है. अतः इस मन्दिर की महत्ता को देखते हुए भारत सरकार को इसका सम्मान करना चाहिए एवं भारत में ऐसा मंदिर नहीं बनना चाहिए.

इतने सालो बाद अब मंदिर के नक़्शे में बदलाव किया गया है जिसके पश्चात अब यह मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सका है.

कन्क्लूजन-

इस आर्टिकल का उद्धेश्य आपको भव्य रामायण मंदिर के निर्माण के सम्बन्ध में जानकरी प्रदान करना था. ताकि आपको भारत के एक और गौरव Virat Ramayan Mandir 2023 के बारे जानकरी हो सके.

FAQ.

Question1 :- रामायण मंदिर का निर्माण कब तक पूरा होगा ?

ANS – भारत में बनाने वाले विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2025 तक पूर्ण हो जायेगा.

Question2 :- बिहार के रामायण मंदिर मंदिर की ऊँचाई कितनी है ?

Ans – बिहार के रामायण मंदिर के सबसे प्रमुख गुम्ब्बाद की ऊँचाई 270 फीट की होगी.

Question3 :- विराट रामायण मंदिर का निर्माण कहाँ हो रहा है ?

Ans – विराट रामायण मंदिर का निर्माण पूर्वी चम्पारण के चकिया – केसरिया नगर के निकट जानकीपुर में किया जा रहा है.

Question4 :- टेम्पल ऑफ़ टावर क्या है ?

Ans – टेम्पल ऑफ़ टावर बिहार के पूर्वी चम्पारण में बनाने वाला रामायण मंदिर है.

यह मंदिर रामायण की घटना पर आधारित होगा.

Question5 :- विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग कहाँ है ?

Ans- विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बरदुआ क्षेत्र नौगाव असम में स्थित है परन्तु अब विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के रामायण मंदिर में स्थित होने वाला है.

Question6 :- टेम्पल ऑफ़ टावर ( विराट रामायण मंदिर ) में कुल कितने टावर बनेंगे ?

Ans- टेम्पल ऑफ़ टावर ( विराट रामायण मंदिर ) में कुल 22 टावर बनेंगे .

Leave a comment