राशन कार्ड लिस्ट 2023 छत्तीसगढ़ चेक कैसे करे / Ration Card List CG Check.

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक कैसे करे / Rashan Card List Chattisgarh :- छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए जोने ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हैं, उन सभी का नाम खाद्य विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। इस लिस्ट में शामिल होने वाले व्यक्तियों को राशन कार्ड प्राप्त होता है। अगर किसी का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है, तो उसे राशन कार्ड मिलता है, और जो नहीं है, उसे नहीं मिलता है। इसलिए, आवेदन करने के बाद सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका नाम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है या नहीं।

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग ने राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन बना दिया है। अब छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक अपने राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठकर देख सकते हैं। ‘CG Ration Card List’ में अपना नाम चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ के नागरिकों को CG खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर ‘अंत्योदय’, ‘निराश्रित’, ‘अन्नपूर्णा’, ‘प्राथमिकता’, ‘निःशक्तजन’, और ‘एपीएल (समान्य परिवार)’ सभी राशन कार्डों की लिस्ट उपलब्ध है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें। यह जानकारी बहुत से लोगों के लिए नई होती है, जिन्हें यह नहीं पता होता कि वे ‘राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़’ में नाम कैसे चेक करें, इसलिए यह लेख उन सभी नागरिकों के लिए बहुत आवश्यक होता है।

गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें 2023 .

Table of Contents

राशन कार्ड लिस्ट छतीसगढ़ क्या है –

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय द्वारा अपने राज्य के समस्त नागरिकों के लिए राशन कार्ड जारी किये जाते है. राशन कार्ड के द्वारा सरकार राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. राशन कार्ड लिस्ट समय समय पर छतीसगढ़ की सरकार के द्वारा जारी की जाती है. जैसे-जैसे लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करते है उसी के हिसाब से यह लिस्ट खाद्य विभाग द्वारा बनाई जाती है.

यदि किसी व्यक्ति का नाम Ration Card List में नहीं होता है तो उस व्यक्ति को दोबारा राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होता है. यदि आवेदन के समय किसी प्रकार की गलत जानकारी व्यक्ति द्वारा प्रदान की जाती है तो उसका नाम chhatisgarh Ration Card List में नहीं आता है. अतः आवेदन के समय प्रत्येक व्यक्ति को सभी जानकरी सही ढंग से प्रदान करनी होती है.

हाइलाइट्स:- Rashan Card List Chattisgarh

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची
राज्य Chhattisgarh
कैटेगरीराशन कार्ड सूची
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट लिंकkhadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका- ऑनलाइन तरीका

ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होने Ration Card Chattisgarh में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन किया हुआ है वे सभी ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है. यहाँ हम आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है.

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

मोबाइल से CG Ration Card List Check करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर जाना होगा.

दूसरा चरण :- जनभागीदारी पर क्ल्सिक करे

अब छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की होम पेज में आपको “जनभागीदारी” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण :- राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करे

अब नये पेज में आपको राशन कार्ड सम्बन्धित जानकारी के बॉक्स में राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

चौथा चरण :- जिला चुने

इसके पश्चात समस्त जिलो की लिस्ट प्राप्त होगी जिसमे से आपको अपने जिले का चुनाव करना होता है.

पांचवा चरण :विकास खंड चुने

जिले के चुनाव करने के पश्चात आपको अपने विकास खंड का चुनाव करना होना होता है.

छठा चरण : ग्राम पंचायत चुने

अब विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट प्राप्त होगी. इसमें सबसे पहले आपको अपना ग्राम पंचायत खोज कर राशन कार्ड का प्रकार देखना होगा.

सातवाँ चरण :- राशन कार्ड देखे

अब नए पेज में राशन कार्ड की एक लिस्ट प्राप्त होगी जिसमें आपको अपना नाम खोजना पड़ेगा.

  • अगर आपका नाम मिल जाता है तब आपको अपने नाम के सामने राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से सम्बन्धित आपको समस्त details आपके सामने होंगी .
  • इस प्रकार आप सी.जी राशन कार्ड की लिस्ट से आप अपने राशन कार्ड से सबंधित समस्त details प्राप्त हो जाएगी.
  • इस प्रकार आप मोबाइल की सहायता से भी राशन कार्ड लिस्ट सी. जी ऑनलाइन निकल सकते है.

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट-

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ के समस्त जिलो की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई गयी है. सभी जिलो की लिस्ट निम्न लिखित दी गयी है.

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

सारांश – Rashan Card List Chattisgarh

राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ लिस्ट के माध्यम से आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है. लिस्ट में नाम देखने के लिए छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर login करके देखना होता है. जिन भी व्यक्तियों को राशन कार्ड देखन में परेशानी है अथवा उन्हें देखना नहीं आता है वे सभी आर्टिकल के माध्यम लाभ उठा सकते है.

आर्टिकल से सम्बंधित यदि किसी प्रकार का सुझाव हो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.

FAQ.Rashan Card List Chattisgarh

Question 1: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची देखने की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in है.

Question 2: खाद्य छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans- हेल्पलाइन नंबर 1800-233-3663 या 1997 है.

Question 3: सीजी के किन जिलों की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है ?

Ans- छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है.

Leave a comment