2023 में ई चालान कैसे भरे online challan pay 2023:- भारत सरकार के सड़क सुरक्षा और परिवहन मंत्रालय ने नागरिकों की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियम बनाए हैं, और ऐसा कोई भी व्यक्ति जोने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, उसे चालान का सामना करना होगा।
यदि किसी कारणवश आपका चालान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण हुआ है, तो आपको चालान भरने के लिए ऑनलाइन ई-ट्रैफिक चालान भरने की सुविधा सरकार ने प्रदान की है। अब ट्रैफिक चालान भरने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
बहुत से लोगों को यह समस्या होती है कि वे “2023 में ई-चालान कैसे भरें” (How to Pay UP E Challan) इसलिए उन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, इस पोस्ट के माध्यम से हम ऑनलाइन चालान भुगतान 2023 से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़े :- गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें
हाइलाइट्स: online challan pay 2023
आर्टिकल | E Challan Status: Pay Challan Online |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | यातायात विभाग |
भुगतान प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | echallan.parivahan.gov.in |
ई चालान है क्या – What is E Challan
यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग करते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करता, तो उसे ऐसे व्यक्ति का चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा या सड़क पर लगे कैमरों के द्वारा डिजिटल रूप से किया जाता है। चालान होने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आपने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है और इसके लिए आपको कितना जुर्माना लगेगा।
SMS के जवाब में आपको एक लिंक मिलता है, जिसमें आपके ई-चालान से संबंधित समस्त जानकारी होती है।
अब आपको जल्दी से अपना ई-ट्रैफिक चालान ऑनलाइन भरना चाहिए।
ई ट्रैफिक चालान कैसे भरे –
यदि आपका ई चालान 2023 में हुआ है तो उसे भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध है. 2023 में ई चालान(2023 E Challan) भरने के लिए परिवाहन मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है. ई ट्रैफिक चालान ऑनलाइन माध्यम से भरने पर आपको सरकारी ऑफिस नही जाना होगा जिससे आपके पैसे एवं समय दोनों की बचत कर सकते है.
ई ट्रैफिक चालान भरने की प्रक्रिया-
ऑनलाइन ई ट्राफिक चालान भरने के लिए आपको निचे बताई गयी प्रक्रिया क्रमशः follow करना होगा.जिन भी व्यक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से चालान भरने में दिक्कत हो रही है वे इस आर्टिकल की मदद से आपना चलन भर सकते है.
प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए चित्रों का सहारा लिया गया है ताकि प्रक्रिया की आसानी से समझा जा सके.
प्रथम चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
2023 में ई चालान भरने के लिए सबसे पहले आपको सड़क सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
द्वितीय चरण :- pay online पर क्लिक करे
अब होम पेज में pay online के विक्ल्प पर क्लिक करना होता है.

पे ऑनलाइन विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपको नये पेज में आपको चालान भरने के तीन विकल्प में से एक को चुनाव करना होगा.

तीनो विकल्प निम्न लिखित है .
- पहला विकल्प- चालान नंबर
- दूसरा विकल्प – व्हीकल नंबर
- तीसरा विकल्प – डीएल नंबर
चतुर्थ चरण :- चालान नंबर का चुनाव
2023 में ट्रैफिक चालान भरने के लिए यादी आप चालान नंबर विकल्प का चुनाव करते है तो आपको पहले अपना चालान नंबर भरना होगा.
इसके पश्चात आपको captcha code डालकर Get Details विकल्प पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण :- डिटेल्स देखे
अब आपको चालान की समस्त details प्राप्त हो जाएगी.यही से आप ऑनलाइन pay के विकल्प पर जा कर चालान भर सकते है.
पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से ही किया जायेगा.
ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के बाद आपको रशीद प्राप्त कर लेनी होगी.
तो इस प्रकार आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से इ ट्रैफिक चालान भर सकते है.
नोट :- इ चालन भरते समय ध्यान रखे की चालन हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही भरे. शॉर्टकट तरीका अपनाने पर आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है.
Bike/ car चालान कितने दिन में भरना चाहिए?
bike अथवा कार का चालान यदि किसी वजह से हो गया है. तो आपको अपनी कार एवं बाइक के चालन को ६ महीने के अंदर भर देना चाहिए अन्यथा उसके बाद आपका स जिले के कोर्ट को चला जायेगा जिसके बाद आपको कोर्ट का सम्मन आयेगा तो आपको अपने कोर्ट में जाकर वकील की सहायता से कानूनी कार्यवाही के तहत अपना चालन छुड़वाना पड़ेगा.
ई चालान कैसे जनरेट करें?
“सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑनलाइन चालान भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया है। अब आपको ट्रैफिक चालान भुगतान के लिए जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘ई-चालान पेमेंट’ क्लिक करके ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं।”
ई-चालान स्टेटस कैसे चेक करें– How to Check E challan
- इ चालान status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको “Check Challan Status” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको पूछी गयी जानकारी जैसे चालान नंबर, व्हीकल नंबर, डीएल नंबर विकल्प में से किसी एक को चुनना होगा.
- अंत में Captcha Code डालकर Get Details के विअक्ल्प पर क्लीक करना होगा.
- आपके चालान की समस्त जानकारी सामने होगी
- अगले चरण में Pay now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपको E-traffic Challan का status प्राप्त हो जायेगा.
ई ट्रैफिक चालान में बदलाव- changes in e traffic challan
देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओ की वजह से सितम्बर 2019 से Moter Vehicle Act में संशोधन कर Moter Vehicle (संशोधन ) Act 2019 पारित किया गया है. एक्ट में इस Amendment के बाद ट्राफिक चालान से सम्बन्धित नियमो को बहुत अधिक कठोर कर दिया है. अब ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर चालान नए नियमो के हिसाब से किया जायेगा.
बदलाव के पश्चात चालान की नयी लिस्ट –
यातायात नियमों का उल्लंघन | पुराना चालान/ जुर्माना | नया चालान/ फाइन |
सामान्य | 100 रुपये | 500 रुपये |
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम | 100 रुपये | 500 रुपये |
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना | 500 रुपये | 2,000 रुपये |
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना | 1,000 रुपये | 5,000 रुपये |
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना | 500 रुपये | 5,000 रुपये |
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना | 500 रुपये | 10,000 रुपये |
सामान्य से अधिक वाहन पर | कुछ नहीं | 5,000 रुपये |
अधिक गति होने पर | 400 रुपये | 1,000 रुपये |
खतरनाक ड्राइविंग होने पर | 1,000 रुपये | 5,000 रुपये तक |
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर | 2,000 रुपये | 10,000 रुपये |
तेजी / रेसिंग करने पर | 500 रुपये | 5,000 रुपये |
बिना परमिट के वाहन चलाने पर | 5,000 रुपये तक | 10,000 रुपये तक |
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन) | कुछ नहीं | 25,000 से 1 लाख रुपये तक |
ओवरलोडिंग होने पर | 2,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रुपये | 20,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रुपये |
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने पर | कुछ नहीं | 1,000 रुपये प्रति अतिरिक्त यात्री |
सीट बेल्ट न लगाने पर | 100 रुपये | 1,000 रुपये |
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर | 100 रुपये | 2,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता |
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर | 100 रुपये | 1,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता |
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर | कुछ नहीं | 1,000 रुपये |
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर | 1,000 रुपये | 2,000 रुपये |
किशोरों द्वारा किया गया अपराध पर | कुछ नहीं | 1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जाएगा। |
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रुपये | ||
3. किशोरी पर JJ अधिनियम के तहत | ||
मुकदमा चलाया जाएगा। | ||
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। | ||
दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवर | कुछ नहीं | ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन |
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराध | कुछ नहीं | संबंधित सेक्शन के तहत 2 बार जुर्माना |
गलत चालान प्राप्त होने पर क्या करे –
यदि इ ट्राफिक चालान (E traffic Challan) गलत तरीके से काटा गया हो तो आपको तुरंत इस बात की शिकायत सम्बन्धित विभाग को करनी होगी. शिकायत होने के पश्चात सम्बन्धित आधिकारी इस पर कार्यवाही करेंगे.
गलत ऑनलाइन ई ट्रैफिक चालान होने पर आपको हेल्प line नंबर पर शिकायत दर्ज करानी होगी यदि आपके पास हेल्प line नंबर नहीं है तो ट्रैफिक पुलिस से सम्पर्क करना होगा.
गलत चालान होने पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है.यह बिलकुल निःशुल्क है.
सारांश – online challan pay 2023
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बाइक चालान ऑनलाइन भरने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है. यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से इ ट्रैफिक चालान भरना है तो सडक सुरक्षा एव परिवाहन मंत्रालय की व्ब्सिते पर जाकर चालान भरना होगा.
अधिक जानकरी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सपर्क करे.
FAQ.
Q1. बाइक का चालान कैसे जमा करें?
बाइक का ऑनलाइन चालान भरने का तरीका निम्न लिखित है
- सबसे पहले echallan.parivahan.gov पर जा कर क्लिक करे.
- अब ई चालान भरने के लिए चालान नंबर/डीएल नंबर/वाहन नंबर चुनें।
- अब आप अपना विवरण और कैप्चा दर्ज करें।
- इसके बाद आपको ‘Get Detail’ पर क्लिक करना होगा।
- ‘Pay Now’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपना चालान जुर्माना भरने के लिए भुगतान का तरीका चुनना होगा।
- इसके बाद आपको चालान भरना होगा.
Q2. चालान न जमा करने पर क्या होता है?
चालान ना जमा करने पर आपको चालान के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे. ऑनलाइन पेमेंट सिर्फ कुछ समय के लिए ही उपलब्ध रहता है उसके बाद आपको अपने चालान के लिए कोर्ट जाना होता है.
Q3. हेलमेट ना पहनने पर कितना जुर्माना भरना होता है ?
हेलमेट ना होने पर मोटर वाहन अधिनियम बदलाव के बाद जुर्माना अब बढ़ा दिया है, नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार अब आपको हेलमेट न पहनने पर 2000 रूपये का जुर्माना भरना होगा.