एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन SMS । बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर Online । बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया । बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें । भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे । SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर Online । SBI Bank Account me Mobile Number Register Kare
SBI bank account me mobile number jode SBI बैंक अकाउंट में नंबर कैसे जोड़े :- बैंकिंग व्यवस्था का दिन बा दिन सरलीकरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक से अधिक लोग बैंकिंग व्यवस्था का लाभ उठा सके. तथा भारत की मुख्य अर्थव्यवस्था से जुड़ सके.
इन्ही प्रक्रिया में से एक प्रक्रिया है अपने SBI बैंक के खाते में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने की. आज यदि कोई व्यक्ति sbi नेट बैंकिंग का प्रोयग कर रहा है तो बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से जोड़ सकता है.आज यह प्रक्रिया मौजूद होने के बावजूद भी बहुत से लोग सुविधा का लाभ उठाना नहीं जानते है तथा वे बैंक में जाकर अपना समय देकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराते है.
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन माध्यम से अर्थात एस बी आई नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर ( SBI Account Register with Mobile Number By Net Banking ) के बारे में विस्तार से बतायेंगे.
इसे भी देखे :-“यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े –
SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाये है. यदि आज आपको अपने SBI अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर जोड़ना है, change करना है/ बदलना है तो आप निचे दिए गये तरीके से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है.
- ऑनलाइन या नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई मोबाइल नंबर रजिस्टर, बदल/change कर सकते है .
- SMS द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
- एटीएम मशीन द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करें या जोड सकते है.
इन सभी प्रक्रिया में से यदि आपको घर बैठ अपना मोबाइल नंबर SBI अकाउंट से जोड़ना है अथवा बदलना है ( Mobile Number Update in SBI Bank Account ) तो आपको नेट बैंकिंग का सहरा लेना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग का ID अथवा पासवर्ड बनाना होगा. यदि आपके पास यह दोनों चीजे पहले से मौजूद है तो आप बड़ी ही आसानी से चुटकियो में अपना मोबाइल नंबर SBI अकाउंट में अपडेट कर सकते है/ जोड़ सकते है.
आवश्यकता क्यों है?
समय बदल रहा है और डिजिटल भारत की दिशा में हम बढ़ते जा रहे हैं। SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने से आपको निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:
- सुरक्षा और पारदर्शिता: आपके अकाउंट में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी आपके मोबाइल पर सहेजी जाती है, जिससे आपकी सुरक्षा बढ़ती है।
- सुविधा: आप अपने मोबाइल से बैंकिंग कार्यों को कभी भी कहीं भी कर सकते हैं।
- अलर्ट्स: आपको बैंक की तरफ से अलर्ट्स और नोटिफिकेशन प्राप्त होते रहेंगे, जिससे आपकी जानकारी बनी रहेगी।
नेट बैंकिंग अथवा ऑनलाइन माध्यम sbi अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका –
SBI Bank Account me Mobile Number Register करने के लिए SBI द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Banking के विकल्प पर जाकर login करना होगा. login करने के के लिए आपको अपना USER ID एवं Password डालना होगा. यदि आपके पास नेट बैंकिंग का ID या पासवर्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले ID बनानी होगी.

अब होम पेज में आपको प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा.
प्रोफाइल पासवर्ड डालने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमे आपको Change Mobile Number वाले विकल्प में पर क्लिक करना होगा.
अब आपको Domestic Only विकल्प का चुनाव करना होगा.
न्यू मोबाइल नंबर रजिस्टर करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नंबर डालना होगा.जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
इसेक बाद आपको OTP Varifie करना होगा
OTP Varifie करने के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट होने की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जायेगी.
इसे भी देखे :-“SBI अकाउंट कैसे चेक करे”
FAQ’s:
क्या मैं इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर सकता हूं?
जी हां, आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर सकते हैं।
क्या मैं एक समय में SBI बैंक अकाउंट में एक से अधिक मोबाइल नंबर जोड़ सकता हूं?
नहीं, आपके अकाउंट में केवल एक ही मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।
निष्कर्षण:
SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना एक सुरक्षित और सुविधाजनक प्रक्रिया है जिससे आप अपने बैंकिंग अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करके आपको अपने अकाउंट में होने वाली गतिविधियों की जानकारी और सुरक्षा मिलेगी।