गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें 2023 Gadi Ke Paper Kaise Check Kare.

Gadi Ka Paper Kaise Check Kare :- दोस्तों आज किसी भी व्यक्ति को यदि अपने गाडी के पेपर चेक करने है तो उन्हें परिवहन मंत्रालय (भारत सरकार ) ने ऑनलाइन माध्यम प्रदान किया हुआ है. आज व्यक्ति कम्प्यूटर लैपटॉप अथवा मोबाइल के सहारे से किसी भी स्थान से अपने गाडी के पेपर की जानकरी हासिल कर सकता है. सरकार ने मोबाइल यूजर के लिए परिवहन मंत्रालय का app भी बनाया हुआ है ताकि मोबाइल यूजर app की सहायता से डायरेक्ट अपने वाहन के कागज को ऑनलाइन देख सके. ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी के Paper की वैलिडिटी , गाड़ी का इंश्योरेंस , व्हीकल टैक्स की जानकारी एवं PUCC इत्यादि चेक कर सकते है .

अभी बहुत से लोगों को ऑनलाइन अथवा app के माध्यम से अपने Vehicle के पेपर की जानकारी प्राप्त करना नही आता है.अतः आज इस पोस्ट के माध्यम से Gadi Ka Paper Kaise Check Kare के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने जा रहे है.

जिन भी नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से अपनी गाडी के कागज देखने नहीं आते है वे सभी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढकर प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने सभी अपनी गाडी के कागजो के बारे में जानकारी निकाल कर चेक कर सकते है.

बिहार भूमि भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

हाइलाइट्स : Gadi Ka Paper Kaise Check Kare

आर्टिकलGadi Ka Paper Kaise Check Kare
सरकारभारत सरकार
देशइंडिया
विभागपरिवहन विभाग
उद्देश्यनागरिको को आसानी से अपने वाहन की details उपलब्ध कराना
वेबसाइट parivahan.gov.in

गाडी के पेपर तुरंत कैसे चेक करे-

आज के डिजिटल समय में गाडी के पेपर चेक करना बहुत ही आसान हो चुका है. ऑनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से किसी भी वक्त अपने वाहन की दस्तावेजो को स्थिति की जांच तुरंत चुटकियो में कर सकता है.

अपने किसी भी बाइक कार अथवा किसी अन्य वाहन की RC अथवा कोई अन्य दस्तावेज की जानकारी यदि निकालनी है तो नीचे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े. यहा आपको समस्त प्रक्रिया का उल्लेख स्टेप बाई स्टेप किया गया है.

गाड़ी का कागज या पेपर चेक करने की प्रक्रिया ? Gadi Ka Paper Kaise Check Kare

इस हेडिंग के अन्तरगत गाडी के पेपर कैसे चेक करे से सम्बंधित प्रक्रिया का उल्लेख किया जा रहा है. पोस्ट को और आधिक असान बनाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है.

वाहन के कागज देखने के लिए आपको निम्नलिखित समस्त प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • ऑनलाइन माध्यम से किसी भी गाड़ी या वाहन का कागज चेक करने करने के लिए parivahan.gov.in पोर्टल या mParivahan एप्प पर कुछ आसान प्रक्रियाओं का अनुपालन करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Services के ऑप्शन पर जाकर Know Your Vehicle Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब नए पेज में अपने राज्य का नाम चुनना होगा.
  • अब राज्य का नाम चुनने के पश्चात नए पेज में नागरिकों के वाहन का काग़ज़ या पेपर चेक करने के लिए आरटीओ का नाम चुनकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • Proceed के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नये पेज खुलेगा जिसमे Services के विकल्प में जाना होगा.
  • Service विकल्प में नागरिक को Additional Services विकल्प में जाकर Know Your Vehicle Details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले चरण में नागरिक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद नागरिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरीफाई के लिए एक OTP आएगा.
  • समस्त कार्यवाही होने के अंत में Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • इसके पश्चात आपके वाहन या गाड़ी का पेपर की समस्त डिटेल खुलकर आ जाएगा.
  • इस प्रकार आप किसी भी वाहन का पेपर निकाल सकते हैं.

मोबाइल से अपनी गाडी का पेपर कैसे चेक करे

मोबाइल के माध्यम से गाडी के पेपर चेक करने की प्रक्रिया –

  • मोबाइल के माध्यम से अपनी car एवं bike की RC चेक करने के लिए आपको M Parivhan app डाउनलोड करें.
  • यह App आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में प्राप्त होगा.
  • अब आपको अपनी कार एवं bike समस्त details आपके app में डालनी होगी.
  • इसके पश्चात आपको car एवं bike की RC स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी

सारांश – ऑनलाइन गाड़ी का पेपर कैसे चेक करें?

गाडी के पेपर चेक करने से सम्बन्धित समस्त जानकरी आपको आर्टिकल के माध्यम से प्रदान कर दी गयी है.

गाडी के पेपर चेक करने के लिए सबसे पहले ओफिसिअल वेबसाइट में जाना होगा उसके बाद अपनी गाडी से सम्बन्धित समस्त details को फॉर्म में भरना होगा उसके पश्चात आपको आपने वाहन की समस्त details प्राप्त हो जाएगी.

जिन भी नागरिको को समस्या है की अपने गाडी के पेपर कैसे देखे वे सभी आर्टिकल की सहायता से अपने गाडी के पेपर चेक कर सकते है.

FAQ.-

Question 1 :- मोबाइल के किस App के माध्यम से हम अपने वाहन के कागज देख सकते है?

Ans – गाडी के काजग मोबाइल के माध्यम से देखने के लिए आपको M Parivahn app डाउनलोड करना होगा.

Question 2 :- SMS द्वारा गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाएं? / SMS द्वारा गाड़ी के ओनर का पता कैसे लगाये?

  1. अपने फ़ोन में मैसेज ऐप को खोलें.
  2. अब VAHAN का नंबर <गाड़ी का प्लेट नंबर> टाइप करें। उदहारण के लिए: VAHAN MH02AS3522.
  3. अब इस SMS को SMS 7738299899 नंबर पर भेज दें।
  4. कुछ ही मिनटों में आपको एक SMS आएगा, जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम, RTO की डिटेल, RC, इंश्योरेंस, आदि सारी जानकारी होगी

Question3 :- ऑनलाइन गाडी के पपेर कैसे चेक करे? / गाडी के पेपर देखना है तो क्या करे?/ How to see online vehicle paper.

Ans ऑनलाइन माध्यम से गाडी के पेपर चेक करने का तरीका.

  •  parivahan.gov.in पोर्टल पर जाये.
  • Online Services के ऑप्शन पर जाकर Know Your Vehicle Details के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अपने राज्य का नाम चुनें
  • आरटीओ का नाम चुनकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करें.
  • नये पेज मे Services के विकल्प में जाना
  • Additional Services विकल्प में जाकर Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना होगा.
  • OTP varifie करे
  • get details विकल्प पर क्ल्सिक करे
  • इसके बाद आपके समस्त गाडी के पेपर आपके स्म्सने होंगे.

Leave a comment