“छत्तीसगढ़ भू नक्शा 2023”  “CG Bhu Naksha 2023”

cg bhu naksha 2023 छत्तीसगढ़ का भू नक्शा 2023 कैसे देखें :-छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से लोग अब अपने छत्तीसगढ़ भू-नक्शा को घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। पहले, नागरिकों को अपनी ज़मीन के संबंधित नक्शा देखने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत होने के बाद, छत्तीसगढ़ भू-नक्शा देखना अब बहुत ही आसान हो गया है। अर्थात, आप अपने मोबाइल से bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट के माध्यम से अपने खेत, प्लॉट, घर, दुकान, ज़मीन का भू-नक्शा देख सकते हैं।

इस पोस्ट में हम बताएंगे कि छत्तीसगढ़ भू-नक्शा कैसे देखें, छत्तीसगढ़ का भू-नक्शा (Bhu Naksha CG) कैसे डाउनलोड करें, और मैप कैसे निकालें, आदि की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से किसी भी नागरिक को अपनी ज़मीं का नक्शा देखने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो रही है तो वह यहां से ऑनलाइन भू-नक्शा छत्तीसगढ़ देखने की प्रक्रिया सीख सकते हैं।

इसे भी देखे :- छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें

Table of Contents

भू नक्शा छत्तीसगढ़ कैसे देखे हाइलाइट्स 2023:- CG Bhu Naksha 2023

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा (Chhattisgarh Bhu naksha) देखना आज के समय में बहुत ही आसान हो चुका है, क्योंकि छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को ऑनलाइन बनाया है जिसके माध्यम से लोग बड़ी सरलता से जमीन का नक्शा देख सकते हैं। इस सरकारी पोर्टल पर, आपको अपना जिला, तहसील, और गांव चुनने का विकल्प मिलता है, जिसके बाद आप अपने खेत या प्लॉट का खसरा नंबर दर्ज करके आसानी से जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे देखें? CG bhu Naksha
विभागछत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
लाभार्थीCG राज्य के नागरिक
उद्देश्यCG भू नक्शा देखना
राज्यछत्तीसगढ़
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bhunaksha.cg.nic.in/

इसे भी देखे :- “बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने में लगने वाले दस्तावेज 2023”

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया – जमीन का नक्शा कैसे देखे.

यदि आपकी जमीन छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है और आप भू नक्शा छत्तीसगढ़ (Bhu Naksha CG) के सूरजपुर, बिलासपुर, रायपुरआदि जैसे जिले में कही भी स्थित जमीन का भू नक्शा चेक करना चाहते हैं,तो आपको कुछ प्रकियाओ का पालन करना होगा।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ देखने के लिए आपको कुछ चरणों की प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा यह चरण आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताये जा रहे है।

पहला चरण : bhunaksha.cg.nic.in पर जाए.

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन CG bhu naksha online देखने के लिए सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

दूसरा चरण : जिला, तहसील व गांव को सेलेक्ट करे

bhu naksha CG की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद home page पर विभिन्न बॉक्स मिलेंगे जिसमे आपको District, Tehsil, RI और Village को सेलेक्ट करना होगा।

CG Bhu Naksha 2023

तीसरा चरण : नक्शे में जमीन का खसरा नंबर चुनें

अपने छत्तीसगढ़ की समस्त जानकारी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर एक मैप खुलेगा जिसमे खसरा नंबर दिखाई देगा। इस पेज से खसरा नंबर पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक पेज नया ओपन होगा।

CG Bhu Naksha 2023

चौथा चरण : खसरा नक्शा पर क्लिक करे

उपरोक्त पेज से खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद  Plot Info का पेज खुलेगा जिसमे से खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करे।

CG Bhu Naksha 2023

पांचवा चरण : भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक करें

भू नक्शा या भू विवरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको एक नक्शा दिखाई देगा, इसमें जिले, तहसील व गांव का विवरण उपलब्ध है। जैसे की निचे दिखाया गया है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने से आपको अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त होती है. जमीन के नक़्शे की सहायता से आप अपने जमीन का क्षेत्रफल, सीमा और मालिक का नाम देख सकते हैं। तथा अपने जमीन के नक्शे का उपयोग करके जमीन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

इसे भी देखे :- इ कल्याण बिहार स्कालरशिप में आवेदन कैसे करे एवं अन्य जानकारी 

छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड कैसे करेHow to download CG Bhu Naksha

ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ भू नक्शा को डाउनलोड ( Online bhu Naksha Chhattisgarh Download) करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जो बेहद कम समय में छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड करने में मदद करता है। आप इसे फॉलो भी कर सकते है।

  • सर्वप्रथम आप bhu naksha cg पोर्टल पर जाए।
  • इसके बाद आप होम पेज से जिला, तहसील, RI, गांव को सेलेक्ट करे।
  • अब मैप / नक्शे में अपना खसरा नंबर को सेलेक्ट करे।
  • नए पेज में खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस पेज से print के विकल्प पर क्लिक करे।
  • या डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल का लाभ

“छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल” का उपयोग नक्शा और भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। यह पोर्टल छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को उनकी भूमि संपत्ति के बारे में विवरण प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न भूमि संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर देता है।

कुछ मुख्य लाभ:

  1. भूमि संपत्ति का विवरण: यह पोर्टल आपको आपकी संपत्ति का विवरण, उसकी स्थिति, नक्शा, आकार और उपयोग की जानकारी प्रदान कर सकता है।
  2. भू नक्शा: आप अपनी संपत्ति का नक्शा देख सकते हैं, जिससे आप उसकी सटीक स्थिति और परिस्थितियों का अनुमान लगा सकते हैं।
  3. ऑनलाइन सेवाएँ: आप ऑनलाइन माध्यम से भूमि संबंधित सेवाएँ जैसे कि भूमि खरीद, विक्रय, मुटेशियन, अधिकार प्राप्ति आदि की आवश्यकता पर आवेदन कर सकते हैं।
  4. भूमि रिकॉर्ड्स: यह पोर्टल भूमि संबंधित रिकॉर्ड्स को एक ऑनलाइन डेटाबेस में संग्रहित करता है, जिससे भूमि संबंधित जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है।
  5. सम्पत्ति की मान्यता प्रमाणित करना: आप इस पोर्टल के माध्यम से अपनी संपत्ति की मान्यता प्रमाणित कर सकते हैं, जिससे आपके पास संपत्ति के सबूत होते हैं।

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

नीचे दिए जा रहे टेबल में आपको ऐसे सभी जिलो की लिस्ट प्रदान की जा रही है जिनका ऑनलाइन माध्यम से आप भू नक्शा देख सकते है।

बिलासपुरबेमेतरा
बस्तरबीजापुर
बलोदा बाजारबालोद
धमतरीदुर्ग
दन्तेवाड़ाजांजगीर-चाम्पा
जशपुरकोरबा
गरियाबंदकबीरधाम
कोण्डागांवमुंगेली
कोरियामहासमुन्द
नारायणपुर सुरगुजा
रायगढ़सूरजपुर
राजनांदगांवसुकमा
रायपुर……

सारांश: CG Bhu Naksha 2023

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/ पर जाकर होम पेज पर जिला, तहसील, RI और गाँव का नाम सेलेक्ट करे। इसके बाद अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करे एक बार पुनः खसरा नक्शा पर क्लिक करे। क्लिक करते ही, आपके भूमि से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप CG bhu naksha download कर सकते है।

FAQ:- CG Bhu Naksha 2023

Question1:- छत्तीसगढ़ की भूमि नक्शा कैसे देखे जा सकते हैं?/ खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले?/ मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे देखें?/ जमींन का नक्शा कैसे देखे? / How to check My Bhu Naksha?

छत्तीसगढ़ की जमीं का नक्शा खसरा नंबर से देखने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।
छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
फिर “भू-अभिलेख” पर क्लिक करें।
अब अपना जिला, तहसील और गांव चुनें।
इसके बाद आपअपने खेत या प्लॉट का खसरा नंबर डालें।
“खसरा नक्शा देखें” बटन पर क्लिक करें।

Question2:- मैं छत्तीसगढ़ में अपनी भूमि का विवरण कैसे देख सकता हूं?

यदि आप CG भूमि की समस्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल पर bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें। इसके बाद नए पेज में अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें। भुइयां वेब पोर्टल पर आपके जमीन सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है।

Leave a comment