Bihar Jati Prman Ptr Kho Jane Pr Kya Kre :- बिहार जाति प्रमाण पत्र की खो जाने की स्थिति काफी परेशानी का कारण बन सकती है। छात्रों के लिए, इसके अभाव में उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। व्यावसायिक सेक्टर में, रोजगार प्राप्त करने में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा, आरक्षण के लिए योग्यता के रूप में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इसलिए, यदि हमारे पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं होता है, तो हमारे लिए काफी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
जिनका भी जाति प्रमाण पत्र बिहार खो चुका है वे यदि घर बैठे अपना दूसरा डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र निकालना चाहते है तो आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
इस पोस्ट के माध्यम हम आपको जाति प्रमाण पत्र खो जाने पर क्या करे के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया जा रहा है। जिनको भी ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है वे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
इसे भी पढ़े :- “बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2023”
हाइलाइट्स : Bihar Jati Prman Ptr Kho Jane Pr Kya Kre
आर्टिकल | {2023} जाति प्रमाण पत्र खो जाने पर क्या करे |
राज्य | बिहार |
विभाग | लोक सेवा विभाग |
लाभार्थी | बिहार के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in |
डुप्लीकेट बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले-
अगर मेरा बिहार जाति प्रमाण पत्र खो गया है तो मुझे डुप्लीकेट बिहार जाति प्रमाण पत्र निकालने की आवश्यकता होती है। आप नया जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते है।
बिहार जाति प्रमाण पत्र की नकल ( Bihar Jati Prman ptr Nakal kaise Nikaale ) निकालने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
प्रथम चरण – ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करे
बिहार जाति प्रमाण पत्र खो जाने पर बिहार जाति प्रमाण पत्र की नक़ल निकालने के लिए आपको लोक सेवा अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

दूसरा चरण :- होम पेज विकल्प पर क्लिक करना होगा
अब आपको होम पेज में दाये कोने पर आवेदन की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
तीसरा चरण :- रेफ़रन्स अथवा OTP / Application Details विकल्प का चुनाव
अब आपको रेफ़रन्स नंबर अथवा OTP / Application Details विकल्प में से एक को चुनना होगा।
यदि आप रिफरेन्स नंबर पर क्लिक करतेहै तो आपको अपना रेफ़रन्स नंबर डालकर Captcha Code डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

चौथा चरण:- शुल्क जमा करना होगा
अब जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपके सामने आपका जाति प्रमाण पत्र सामने आ जायेगा यहा से आप ऑनलाइन शुल्क जमा कर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आप अपना बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
नोट :- यहा आपको ध्यान देने योग्य बात यह है की आप का जाती प्रमाण पत्र खो जाने पर आपको अपने जाती प्रमाण पत्र का रेफ़रन्स नंबर याद होना चाहिए.क्योंकि बिना रेफ़रन्स नंबर के आप जाति प्रमाण पत्र की नकल डाउनलोड नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़े :- “2023 में विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे”.
ऑफलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र की नकल प्राप्त करे – Bihar Jati Prman Ptr Kho Jane Pr Kya Kre
यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बिहार की नकल प्राप्त नहीं हो रही है तो आपको अपने ब्लाक ग्राम पंचायत अथवा तहसील में जाकर अपनी समस्या दर्ज करनी है और साथ ही आपको एक application देनी होगी इसके पश्चात सम्बन्धित अधिकारी अपने register से आपका रेफ़रन्स नंबर निकाल कर आपका डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बना देगा जिसके पश्चात आपको शुल्क जमा कर आप अपनी जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है।
सारांश – Bihar Jati Prman Ptr Kho Jane Pr Kya Kre
बिहार जाति प्रमाण पत्र खो जाने के पश्चात आपको डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र निकालने के लिए समस्त प्रक्रिया का उल्लेख इस आर्टिकल में किया गया है. आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढकर अपना जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन निकल सकते है तथा सरकारी ऑफिस की चक्कर निकलने से बच सकते है।