नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2023 Aadhar Card Download by Name 2023

Aadhaar Card Download by Name :- आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जनसाधारण के लिए बनाया गया एक वैधता प्रमाण पत्र है। यह आधार (आधारन) संख्या के माध्यम से पहचान प्रदान करता है और व्यक्तिगत जीवन में विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उपयोग होता है.आधार कार्ड पर एक 12-अंकीय आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है जिसे आधार संख्या कहा जाता है। यह संख्या व्यक्ति की पहचान के रूप में उपयोग होती है और यह यूनिक होती है, यानी किसी भी व्यक्ति के पास एक ही आधार संख्या होती है।

यदि आपका आधार कही खो गया है तो आप विभिन्न माध्यम से आधार को डाउनलोड किया जा सकता है। आधार डाउनलोड करने के लिए आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप अपना आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड कर सकते है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नाम के माध्यम सेआधार डाउनलोड ( Aadhaar Download by Name ) करने की प्रक्रिया का उल्लेख करने जा रहे है। अतः जिस भी व्यक्ति को अपना आधार नाम से डाउनलोड करना है तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

निवास प्रमाण पत्र : बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाये.

Table of Contents

हाइलाइट्स :- Aadhar Card Download by Name

आर्टिकलनाम से आधार कैसे डाउनलोड करे
सरकारभारत सरकार
विभागभारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण
लाभार्थीभारत में रहने वाले सभी लोग
ऑफिसियल वेबसाइट 

नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया – Aadhar Card Download by Name

नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे :- आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो भारतीय नागरिकों को पहचानने के लिए उपयोग होता है। अक्सर हम अपने आधार कार्ड को नाम से डाउनलोड करने की जरूरत महसूस करते हैं, जो आसान और तीव्र प्रक्रिया है। नीचे दिए गए विधि के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को नाम से डाउनलोड कर सकते हैं:

पहला चरण :- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं :

सबसे पहले, आपको UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यह वेबसाइट आपको आधार संख्या और अन्य सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करती है।

दूसरा चरण :- “मेरा आधार” पेश करें :

UIDAI की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, आपको “मेरा आधार” (My Aadhaar) या “Get Aadhaar” जैसे विकल्प मिलेंगे। आपको “मेरा आधार” विकल्प का चयन करना होगा।

तीसरा चरण :- “खोया हुआ ईआईडी/युआईडी पुनःप्राप्त करें ” विकल्प चुनें:-

“मेरा आधार” पेज पर पहुंचने के बाद, आपको खोया हुआ ईआईडी/युआईडी पुनःप्राप्त करें ( Retrieve lost or Forgotten EID/UID ) विकल्प का चयन करना होगा।

Aadhar Card Download by Name

चौथा चरण :- व्यक्तिगत विवरण प्रदान करें

नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नये खुले पेज मे आपको अपना नाम मोबाइल नंबर यदि मोबाइल नंबर नहीं है तो मेल ID डालनी होगी इसके बाद captacha Code डालकर send otp के विकल्प पर क्लीक करना होता है।

Aadhar Card Download by Name

OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

अब आप registration number के द्वारा अपना e aadhaar card download कर सकते है।

“राशन कार्ड स्टेटस : ऑनलाइन चेक”

रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा आधार निकालने की प्रक्रिया – Aadhar Card Download by Name


aadhaar card download online :- रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा आधार निकालने के लिए समस्त प्रक्रिया का उल्लेख यहा किया गया है।

पहला चरण – ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए –

Registration Number द्वारा आधार निकालने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

दूसरा चरण – डाउनलोड आधार पर जाना होगा

होम पेज में सबसे पहले MY Aadhar के विकल्प पर जाना होगा ज्सिके बाद आपको डाउनलोड आधार पर क्ल्सिक करना होगा।

Aadhar Card Download by Name

इसके पश्चात दोबारा नया पेज खुलेगा जिसे आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा एवं डाउनलोड आधार के विकल्प पर क्लीक करना होगा।

Aadhar Card Download by Name

तीसरा चरण- रजिस्ट्रेशन नंबर से आधार पता लगाना-

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Aadhaar Number पर कलिक्क करना होता है इसके पश्चात आपको अपना आधार नंबर डालकर captcha code डालकर send otp के विकल्प पर क्लीक करना होगा।

Aadhar Card Download by Name

अब आपको आपके registerd मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे OTP BOX में डालकर सबमिट बटन पर क्लीक करना होता है. ज्सिके पश्चात आपको अपना आधार कार्ड प्राप्त हो जायेगा।

सारांश – Aadhar Card Download by Name

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जनसाधारण के लिए एक वैधता प्रमाण पत्र है। यह आधार संख्या के माध्यम से व्यक्ति की पहचान प्रदान करता है और विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। आधार कार्ड पर एक 12-अंकीय आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है, जो यूनिक होता है। खो गए जन आधार कार्ड को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

FAQ

Question1 :- क्या हम नाम से आधार नंबर ढूंढ सकते हैं?

हाँ हम नाम से आधार नंबर खोज सकते है। ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर My Adhar नंबर पर क्लिक करना होता है. जिसके पश्चात आपको Retrieve lost or Forgotten EID/UID के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना नाम के माध्यम से आधार नंबर खोजने में सहायता प्राप्त होगी।

Question2 :- नामांकन नंबर गुम होने पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

नामांकन नंबर के गायब हो जाने के पश्चात आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अब अपने नाम के माध्यम से अपना नामांकन नंबर प्राप्त क्र सकते है।

Leave a comment