“झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या करना 2023”

Jharkhand Jaati Prmaan Ptr Avedan झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे :- जाति प्रमाण पत्र के द्वारा नागरिको की जातियों को प्रमाणित किया जाता है ताकि उसके आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाये एवं लाभ नागरिको को प्रदान किये जा सके.जाति प्रमाण पत्र की महत्ता को देखते हुए झारखंड राज्य सरकार ने जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया गया है. अब राज्य का कोई भी (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिक) घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की सहायता से जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अब राज्य का कोई भी नागरिक (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिक) घर बैठकर अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की सहायता से जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है.

दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से झारखंड में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ( Jharkhand Jaati Prmaan Ptr Avedan / Apply ) के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकरी प्रदान करेंगे.

इसे भी पढ़े :- “2023 बिहार स्टार्टअप योजना आवेदन ”

Table of Contents

हाइलाइट्स :- झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र आवेदन

आर्टिकलझारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या करना 2023 / Jharkhand Cast Certificate 2023
विभाग का नामझारसेवा झारखण्ड
लाभार्थीराज्य के SC/ST/OBC cast के लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम
आधिकारिक वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in

झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु दस्तावेज

झारखण्ड राज्य के नागरिक जिन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन ( Jharkhand Cast Certificate apply/Registration jharkhand ) करना है उन्हें आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत होती है. अतः जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है

  • व्यक्ति का आधार कार्ड
  • नागरिक का निवास प्रमाण पत्र
  • इच्छुक व्यक्ति झारखंड सरकार द्वारा जारी एससी, एसटी एसईबीसी और ओबीसी लिस्ट में होना जरूरी है।
  • नागरिक का स्व घोषित प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य पहचान पत्र

इसे भी पढ़े :- “राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ 2023”

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन । Jharkhand Caste Certificate Apply

Jharkhand Cast Certificate Online :- झार सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र झारखंड में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है.यह इस सुविधा के माध्यम से व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठ कर जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड( JH Jati Prman Ptr Online Apply ) के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Jhaar Seva Portal Registration JH जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया

कास्ट सर्टिफिकेट झारखंड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए झार सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

ऑफिसियल वेबसाइट की link ;- https://jharsewa.jharkhand.gov.in/

  • अब आपको होम पेज में दाए कोने में “रजिस्टर कीजिये” विकल्प में क्लिक करना होगा.
  • जाति प्रमाण पत्र झारखंड ऑनलाइन आवेदन( Jharkhand Cast Certificate Online Apply) करने के लिए अब आपको एक नए पेज की प्राप्ति होगी.
  • Jati Prmaan Ptr Jharkhand में आवेदन करने के लिए नये पेज में आपको पूँछी गयी समस्त जानकारी को अच्छे से भरना होगा.
  • Captacha Code डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको ओटीपी आपको अपनी ईमेल आईडी पर मिलेगा उसे OTP Box में डालें और जो OTP Phone Number पर मिला है उसे दूसरे वाले बॉक्स में डालें और उसके पश्चात वैलिडेट बटन पर क्लिक कर दे.
  • अब आपके सामने नए पेज में आपको अपना User Name तथा Password डालकर आपको अपना अकाउंट login करना होगा.

झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म भरकर अप्लाई करे

  • अब आपको अप्लाई फोर सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद View Service वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • नए पेज में आपको issue ऑफ़ Cast Certificate के coloum पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Jharkhand Jati Praman Patra Application Form पेज मिलेगा जिसमे पूँछी गयी समस्त जानकरी आपको उचित तरीके से भरना होगा.
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आपको कॉपी कर लेना है.
  • उसके बाद अटैच एनेक्सचर और अटैच सपोर्ट इन डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है.
  • अंत में आपको पेमेंट करने के लिए Annexure ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद मेक पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद रिसीप नंबर इंटर करें और फिर तारीख को इंटर करके पेमेंट कर देंगे.
  • भविष्य के लिए आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप प्रिंट कर लेना है या फिर इसकी हार्ड कॉपी प्राप्त कर लेनी है.
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण होगी.

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रियाJH Cast Certificate Offline Apply

  • सबसे पहले आपको तहसील से जाती प्रमाण पत्र आवेदन सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
  • जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड से सम्बन्धित आवेदन पत्र में पूँछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा.
  • जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजो को संलग्न करना होगा.
  • समस्त कागजी कार्यवाही के बाद अब आपको इस कास्ट सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है.
  • कर्मचारी आपको एक रेसिप्त देगा जिसके माध्यम से आप अपने जाती प्रमाण पत्र की स्थिति को देख सकते है.
  • जैसे ही आपके सभी दस्तावेज varifie हो जाते है आपका जाति प्रमाण पत्र आपको प्राप्त हो जायेगा.

सारांश –

आपको अपना जाति प्रमाण पत्र झारखण्ड से सम्बन्धित समस्त जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रदान कर दी गयी है.जिनको भी अपना जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना है वे सभी आर्टिकल के माध्यम से अपना जाती प्रमाण हेतु जानकरी प्प्राप्त कर सकते है.

FAQ-

Question1 :- झारखंड में जाति प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?

Ans – झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र की वैधता जाति प्रमाण पत्र के बनाने के दिन से पूरे 2 वर्ष की होती है.

Question2 :- झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है ?/ जाति बनने में कितना टाइम लगता है?/ जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में तैयार हो जाता है?

Ans- झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र बनाने में 7 कार्य दिवस लगते है. कागजी कार्यवाही के तहत 7 दिनों का टाइम निश्चित किया जाता है परन्तु कभी कभी इससे ज्यादा समय भी लग सकता है. यह प्रमाण पत्र सम्बन्धित अधिकारी के कार्यवाही पर आधारित होता है.

Question3:- क्या झारखंड में जाति प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करने की आवश्यकता है?

Ans- हां यदि आपका झारखंड जाति प्रमाण पत्र के 2 साल पूर्ण होने वाले है तो आप आपना जाती प्रमाण पत्र का renewal करा सकते है. इससे आपके जाति प्रमाण पत्र की वैधता 2 साल के लिए बढ़ जाएगी.

Question4: झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans:- झारखण्ड

जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया यहाँ बताई जा रही है यहा प्रक्रिया शोर्ट में बताई गयी है. विस्तार से जानने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल ध्यान से पढना होगा.

  • झारखण्ड ई -डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • आपको Register परक्लिक करना है
  • फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर भरें।
  • पासवर्ड और अपना राज्य भी सेलेक्ट कर लें
  • अब apply for services पर क्लिक करे।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाईल और ईमेल पर अलग अलग ओटीपी प्राप्त होंगी जिसे varifie करना होगा
  • होम पेज पर वापस आकर लॉगिन करें
  •  View all available services पर क्लिक करें।
  • राज्य झारखंड सेलेक्ट करे
  • service name में जाति प्रमाण पत्र सेलेक्ट करे
  • आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे भरे.
  • अब फॉर्म चैक कर लेने सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायेगा

Question5: ओबीसी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कितनी होती है?

OBC जाति प्रमाण पत्र की वैलिडिटी को तीन साल कर दिया गया है.

Leave a comment