अपनी आर सी का स्टेटस कैसे चेक करे. Bihar RC Status Check 2023

बिहार परिवहन आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें ( RC status kaise dekhe ) :- यदि आपके पास बिहार राज्य के किसी जिले के RTO ऑफिस में रजिस्टर्ड कोई गाड़ी है, और आप अपने गाड़ी का RC चेक करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करके आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

आपके पास गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की विवरण होना अत्यंत आवश्यक है ताकि आप ऑनलाइन RC स्थिति की जांच कर सकें. बिना गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आप ऑनलाइन RC स्थिति की जाँच नहीं कर सकते. एक बार यदि आपकी RC की मान्यता समाप्त हो गई है, तो आपको यह जानना चाहिए कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें।

इस लेख के माध्यम से आप बिहार की गाड़ी की RC स्थिति कैसे देखें, इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-“झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या करना 2023”

RC क्या होती है- व्हाट इज व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) वाहनों के नियमित और कानूनी रूप से पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह दस्तावेज वाहन की पहचान करने, स्वामित्व की पुष्टि करने और वाहन के संबंधित विवरणों को निर्दिष्ट करने के लिए उपयोग होता है।

वाहन RC में निम्नलिखित जानकारी शामिल होती है:

  1. RC में वाहन की यूनिक पंजीकरण संख्या दी जाती है। यह संख्या वाहन की पहचान में मदद करती है।
  2. RC में वाहन का मॉडल और निर्माता कंपनी का नाम दिया जाता है। इससे वाहन के मॉडल और निर्माता की पहचान की जा सकती है।
  3. RC में वाहन के पंजीकरण की तिथि दी जाती है। इससे वाहन के पंजीकरण की मान्यता और अवधि की जांच की जा सकती है।
  4. RC में वाहन के स्वामी का नाम और पता दिया जाता है। यह जानकारी स्वामित्व की पुष्टि करती है और वाहन स्वामी का संपर्क करने की सुविधा प्रदान करती है।
  5. RC में वाहन के अवांछित कर की जानकारी दी जाती है। इसे भुगतान करने के लिए आवश्यक शुल्कों की जांच की जा सकती है।
  6. RC में वाहन के तकनीकी विवरण शामिल होते हैं, जैसे कि वाहन का इंजन नंबर, शारीरिक विवरण, प्रदूषण मानकों की पुष्टि करने वाली जानकारी, आदि।

यहां दिए गए जानकारी से स्पष्ट होता है कि वाहन RC वाहनों की पहचान करने और उनकी वैधता की पुष्टि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए, वाहन चालकों को अपने RC दस्तावेज को सुरक्षित रखने और वैधता की अवधि के अनुसार नवीनीकरण करवाने की सलाह दी जाती है।

Vahan RC Status Check करने की प्रक्रिया –

घर बैठे किसी वाहन का आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए , नीचे दी गई सभी बिदुओ को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करना पड़ेगा

Parivahan.gov.in RC status Check करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

गाडी का आर.सी डिटेलऑनलाइन चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

ऑफिसियल वेबसाइट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की होगी.

दूसरा चरण :- सूचना सम्बन्धी सेवाओ पर क्लिक करे

अपनी गाडी के रजिस्ट्रेशन के डिटेल्स को देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज में आपको सूचना सम्बन्धी सेवाओ पर क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण:- अपने वाहन का विवरण जाने पर क्लिक करे

सूचनाओ सम्बन्धी सेवाओ पर जाने पर आपको अपने वाहन का विवरण जाने (Vehicle Details) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

चौथा चरण :- अपना अकाउंट लॉग इन करे

अब आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Citizen Login को login करना होगा.

यदि आपका अकाउंट यहा नहीं बना है तो पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा.

नया अकाउंट बनाने के लिए आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपको अपना मोबाइल नंबर एवं ई मेल ID दर्ज करना होगा और Generate OTP पर क्लिक करना होगा.

OTP दर्ज करने के बाद नए पेज में आपको अपना पासवर्ड सेट करना होगा.

पासवर्ड सेट होने के बाद आप दुबारा login के लिए जायेंगे.

अब आप आपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट login करेंगे.

पांचवा चरण :- अपनी गाडी का नंबर डाले

अब आपको नए पेज में RC Status Check करने के लिए अपनी गाडी का नंबर डालकर captcha code डालना होगा

अंत में Vahan Search पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी RC का स्टेटस आ जायेगा.

गाड़ी की RC चेक करने वाला एप- RC status kaise dekhe

mParivahan सर्च करें :- सबसे पहले आपको ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए M Parivhan app डाउनलोड करना होगा.

अब आपको app को open करना है. open करने पर आपको अप के interface में जाकर RC Dashbord पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको अपनी गाडी के रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपके पास आपके गाड़ी के स्टेटस की जानकरी प्राप्त हो जाएगी . और आप अपनी गाडी के डिटेल्स को देख सकेंगे.

सारांश – RC status kaise dekhe

इन सभी प्रक्रिया को fallow करने के बाद ही आप अपने कार अथवा बाइक के RC का Status देख सकते है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाई गयी ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने से समस्त प्रक्रिया आसन हो गयी है.

FAQ: RC status kaise dekhe

Question1 :- गाडी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता कैसे करे?

ans – गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता करने के लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ को fallow करना होगा.

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये.
  •  Online Service का ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Know Your Vehicle” विकल्प पर क्लिक करे.
  •  RC Status Form ओपन होगा
  • यहाँ आप गाडी का नंबर डालकर मालिक का नाम पता कर सकते है

Question2 :- गाड़ी की आरसी कितने दिन में आती है?

आपकी गाडी की आर सी रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद 7 दिन के अंदर घर आती है. इसके बाद आप वाहन को कही भी ले जा सकते है

Leave a comment